शत शत नमन सद्गुरु के चरणों में !

सद्गुरु के चरणों में हम शीश धरते हैं
श्रद्धा अवनत होकर प्रणाम करते हैं .
आपने हरा अज्ञान का है तम
पूजनीय हैं आप सर्वप्रथम
आपकी महिमा का गुणगान करते हैं
श्रद्धा अवनत होकर प्रणाम करते हैं .
सत्य का पथ आपने दिखाया
माया मोह के जाल से बचाया
करबद्ध हो सम्मान करते हैं
श्रद्धा अवनत होकर प्रणाम करते हैं .
पग पग पर परे किया निर्देशन
अहर्निश हमारा किया मार्गदर्शन
आप हैं महान विद्यादान करते हैं
श्रद्धा अवनत होकर प्रणाम करते हैं .
आपको करते हैं शत शत नमन
आपने सँवारा हमारा जीवन
आप जैसे गुरु पर अभिमान करते हैं
श्रद्धा अवनत होकर प्रणाम करते हैं .
शिखा कौशिक

2 टिप्पणियां:
शत शत नमन....
koti-koti naman
एक टिप्पणी भेजें