शत शत नमन सद्गुरु के चरणों में ! सद्गुरु के चरणों में हम शीश धरते हैं श्रद्धा अवनत होकर प्रणाम करते हैं . आपने हरा अज्ञान का है तम पूजनीय हैं आप सर्वप्रथम आपकी महिमा का गुणगान करते हैं श्रद्धा अवनत होकर प्रणाम करते हैं .सत्य का पथ आपने दिखाया माया मोह के जाल से बचाया करबद्ध हो सम्मान करते हैं श्रद्धा अवनत होकर प्रणाम करते हैं .पग पग पर परे किया निर्देशन अहर्निश हमारा किया मार्गदर्शन आप हैं महान विद्यादान करते हैंश्रद्धा अवनत होकर प्रणाम करते हैं .आपको करते हैं शत शत नमन आपने सँवारा हमारा जीवन आप जैसे गुरु पर अभिमान करते हैं श्रद्धा अवनत होकर प्रणाम करते हैं . शिखा कौशिक