[google से sabhar ]
कभी आंसू नहीं मेरी आँख में आने देती ;
मुझे माँ में खुदा की खुदाई दिखती है .
लगी जो चोट मुझे आह उसकी निकली ;
मेरे इस जिस्म में रूह माँ की ही बसती है .
देखकर खौफ जरा सा भी मेरी आँखों में ;
मेरी माँ मुझसे दो कदम आगे चलती है .
मेरे चेहरे से मेरे दिल का हाल पढ़ लेती ;
मुझे माँ कुदरत का एक करिश्मा लगती है .
नहीं कोई भी माँ से बढ़कर दुनिया में ;
इसीलिए तो माँ दिल पर राज़ करती है .
शिखा कौशिक
[vikhyat ]