बड़े तूफ़ान में फंसकर भी मैं बच जाती हूँ ;
दुआएं माँ की मेरे साथ साथ चलती हैं .
*******************************
तमाम जिन्दगी उसकी ही तो अमानत है ;
सुबह होती है उसके साथ ;शाम ढलती है .
खुदा का नूर है वो रौशनी है आँखों की ;
शमां बनकर वो दिल के दिए में जलती है
************************************
नहीं वजूद किसी का कभी उससे अलग ;
उसकी ही कोख में ये कायनात पलती है .
***********************************
उसके साये में गम के ओले नहीं आ सकते ;
दूर उससे हो तो ये बात बहुत खलती है .
**********************************
मेरे लबो पे सदा माँ ही माँ रहता है ;
इसी के डर से बला अपने आप टलती है .
**********************************
5 टिप्पणियां:
मेरे लबो पे सदा माँ ही माँ रहता है ;
इसी के डर से बला अपने आप टलती है .
खूब... बहुत सुंदर अभिव्यक्ति...
maa ki mahima gati bahut sundar kavita..
बहुत खूबसूरत भावों को शब्दों में ढाला है.
नहीं वजूद किसी का कभी उससे अलग ;
उसकी ही कोख में ये कायनात पलती है ..
बहुत मर्मस्पर्शी..सच है माँ की कोई तुलना नहीं..
सचमुच माँ बस माँ ही होती है !
एक टिप्पणी भेजें