फ़ॉलोअर

मंगलवार, 23 अगस्त 2011

सत्यमेव जयते ''


सत्यमेव जयते ''



आंसू को तेजाब बना लो
इस दिल को फौलाद बना लो
हाथों को हथियार बना लो
बुद्धि को तलवार बना लो

फिर मेरे संग कदम मिलाकर
प्राणों में तुम आग लगाकर
ललकारों उन मक्कारों को
भारत माँ के गद्दारों को ,

धुल चटा दो इन दुष्टों को
लगे तमाचा इन भ्रष्टों को
इन पर हमला आज बोल दो
इनके सारे राज खोल दो ,

आशाओं के दीप जला दो
मायूसी को दूर भगा दो
सोया मन हुंकार भरे अब
सच की जय-जयकार करें सब ,

झूठे का मुंह कर दो काला
तोड़ो हर शोषण का ताला
हर पापी को कड़ी सजा दो 
कुकर्मों  का इन्हें मजा दो ,

सत्ता मद में जो हैं डूबे
लगे उन्हें जनता के जूतें
जनता भूखी नंगी बैठी
उनकी बन जाती है कोठी ,
                                                                                                                                    
आओ इनकी नीव हिला दे
मिटटी में अब इन्हें मिला दे
भोली नहीं रही अब जनता
इतना इनको याद दिला दे ,

हम मांगेंगे अब हक़ अपना
सच कर लेंगे हर एक सपना
आगे बढना है ये कहते
''सत्यमेव जयते -सत्यमेव जयते  ''



शनिवार, 20 अगस्त 2011

श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनायें !


श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनायें !
http://www.totalbhakti.com+Lord krishna images, blue and purple color


http://www.totalbhakti.com+Radha Krishna Image, purple and gray color


राम बनकर आते है; कृष्ण बनकर आते है;
कभी मौहम्मद;नानक; ईसा बनकर आते हैं;
वो प्रभु संसार का दुःख मिटाने आते हैं.
http://www.totalbhakti.com+Bal krishna sitted on lotus images, brown and red color


*******         *******         *********
http://www.totalbhakti.com+Bal Gopal image, pink and white color
पाप की कीचड में भी
पुण्य -कमल खिल उठता है;
http://www.totalbhakti.com+Bal Krishna image, yellow and orange color
मूक के मुख से मधुर
गायन का स्वर निकलता है;
http://www.totalbhakti.com+Lord Krishna wallpaper, brown color
दुष्ट के दुष्कर्मों का संहार करने आते हैं;
वो प्रभु संसार का दुःख मिटाने आते हैं.
http://www.totalbhakti.com+Lord Krishna with Arjun, yellow and brown color
******        **********            *******
http://www.totalbhakti.com+Lord Krishna Picture, black and gray color
उनके आगमन से
घट जाता तम का अहम् ;
http://www.totalbhakti.com+Lord Krishna Image, green color
ज्ञान ज्योति से चमक उठते 
अज्ञान से अन्धें नयन ,
http://www.totalbhakti.com+Lord Krishna Wallpaper, black and gray color
आस के बुझे  दीपक  जगाने आते हैं;
वो प्रभु संसार का दुःख मिटाने आते हैं.
http://www.totalbhakti.com+Radha Krishna Image, purple and gray color


                                       शिखा कौशिक 
                    http://shikhakaushik666.blogspot.कॉम

रविवार, 14 अगस्त 2011

स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनायें !

स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनायें !
Wishing  National Flag picture, wallpaper, cool, hot, sexy pics

कड़ी  धूप  हो  या कातिल ठंडी हवाएं 
हैं फौलादी इरादे हमारे हमको कौन डिगाए !
हम हैं बेटे भारत माँ के उस पे जान लुटाएं ;
है अगर दुश्मन में हिम्मत आ अभी टकराए .


खून में गर्मी हमारे,जोश भी है-होश भी ;
सिर पे बांधें हैं कफ़न हम,दिल में है आक्रोश भी;
हम ही रखते हैं सुरक्षित  देश की सीमायें .
है अगर दुश्मन.............................................

सारा भारत घर है अपना ; हम सभी के लाडले ,
होली के रंग हैं हम ही से ;हम ही दीवाली के दिए ,
हम सभी की रक्षा करती आप सब की दुआएं .
है अगर दुश्मन ..............................................
                                            शिखा कौशिक 
                    http://shikhakaushik666.blogspot.com

रविवार, 7 अगस्त 2011

मित्रता एक वरदान !


मित्रता एक वरदान !
                                      
मित्रता का भाव मानव के लिए वरदान है ;
जो नहीं ये जानता वो मूर्ख है ;नादान है .

देखकर दुःख मित्र का जिसका ह्रदय होता विकल ;
त्याग देता मित्र हित पल में सदा जो सुख सकल ,
है वही सच्चा सखा धरती पे वो भगवान है .
मित्रता का भाव ..................................

पाप करने से सदा मित्र को है रोकता ;
हर त्रुटि पर ज्येष्ठ भ्राता सम उसे है टोकता ,
मित्र ही सच्चा हितैषी -सुग्रीव के श्री राम हैं .
मित्रता का भाव ............................

जो निराशा के समय प्रफुल्ल कर देता ह्रदय ;
छीन कर चिंता सभी जो मित्र को करता अभय ,
निर्मल ह्रदय से युक्त मित्र पुण्य पावन धाम है .
मित्रता का भाव ..........................

दौड़कर आ जाता है कृष्णा की एक पुकार पर ;
सारथी बनकर सिखाता -''शत्रु का संहार कर '',
जो सुदामा को भी देता आगे बढ सम्मान है .
मित्रता का भाव .................................

जो नराधम को बना देता नरों में श्रेष्ठ है ;
मित्र का कल्याण हो इस हेतु ही सचेष्ट है ,
मित्र की रक्षार्थ उत्सर्ग करता प्राण है .
मित्रता का भाव ...................................

जात-पात;ऊँच-नीच -वो कभी न मानता ;
मित्र को बस मित्र के ही रूप में पहचानता ,
मित्र मित्र है ;न वो निर्धन न वो धनवान है .
मित्रता का भाव ......................................

मित्र के उत्कर्ष पर जिसका है सीना फूलता ;
मित्र के सुख देखकर मन ख़ुशी से झूमता ,
मित्रता में द्वेष का होता नहीं स्थान है .
मित्रता का भाव ................................

जो विपत्ति में फंसे मित्र को न भूलता ;
मित्र हित की शाख पर जिस का ह्रदय है झूलता ,
दुःख की घड़ी में साथ देना मित्र की पहचान है .
मित्रता का भाव ..............................

शिखा कौशिक

मंगलवार, 2 अगस्त 2011

स्त्री कर रही है ऐलान !

स्त्री कर रही है ऐलान !

हजारों वर्षों की
यात्रा करके आज
पहुंची है स्त्री यह
कहने की स्थिति में
''मैं भी एक अलग व्यक्तित्व हूँ ''
मेरा भी समाज में अलग अस्तित्व है .

मनु ने पिता ,पति
पुत्र की दीवारों में
किया कैद स्त्री को ,
पुत्री,पत्नी ,माता और
बहन के रूप में सर्वस्व
न्यौछावर करती हुई
अबला बना दी गयी
''नर की शक्ति नारी ''

केवल देह मान  ली गयी
और पुरुष ने घोषणा की
''नारी मेरी संपत्ति है ''
कभी मर्यादा व्  लोकरंजन के नाम पर
वन-वन भटकाई गयी ,
कभी जुए में दाव पर लगा दी गयी
नारी की अस्मिता ;
फिर कैसे विश्वास करें
की भारतीय संस्कृति में
सम्मानित स्थान  दिया गया
है स्त्री को ?

ये ठीक है कि
आज भी नारी देह का  
शोषण जारी है ;
आज भी नर नारी को मानता है
अपनी दासी
लेकिन खुल चुकी हैं
कुछ खिड़कियाँ
पितृ- सत्तात्मकता   की
मजबूत दीवारों में ,
जहाँ से झांक कर स्त्री कर रही
है ऐलान
''मैं भी एक अलग व्यक्तित्व हूँ ''
मेरा भी समाज में पृथक
अस्तित्व है .
                          शिखा कौशिक