सपने न देख सतरंगी 
ए मेरे दोस्त !
इस दुनिया  क़ा रंग काला है 
बस इतना जान ले !
***********************
ह्रदय की भव्यता क़ा 
कोई मोल  नहीं ;
पैसे क़ा बोलबाला है ;
बस इतना जान ले !
*************************
न मांग कुछ भी
भिखारी बनकर ;
गुंडों क़ा बोलबाला है ,
बस इतना जान ले !
******************************
 
 
3 टिप्पणियां:
कवित बहुत सुन्दर बन पडा है ये भी जान लें …
ह्रदय की भव्यता क़ा
कोई मोल नहीं ;
पैसे क़ा बोलबाला है ;
बस इतना जान ले !
Bahut khoob...... Sateek rachna...
कड़वे यथार्थ का बोध कराती रचना है |
एक टिप्पणी भेजें