भारतीय शहीदों को शत शत प्रणाम .भारत माता की जय !!
पाकिस्तान द्वारा हमारे दो भारतीय सैनिकों के साथ किया गया अमानवीय व्यवहार यह साबित करता है कि पाकिस्तान न तो हमारा मित्र बनने लायक है और न ही एक अच्छा दुश्मन .पाकिस्तान शर्म करो .
दुनिया से कह दो ना आँखें दिखाए ,
ताकत हमारी ना यूँ आजमाए ,
भारत माँ के बेटे हैं हम
लड़ते हैं जब तक दम में हो दम
देशभक्ति का सिर पर जूनून
अपनी रगों में बहे गर्म खून
दुश्मन को जब तक चटा दे न धूल ,
आता नहीं है दिल को सुकून ,
है तिरंगा हमारा धरम
लड़ते हैं जब तक दम में हो दम !
वार सहते सीनों पर हम
साजिश हमें ना होती सहन ,
पीठ पर जो छुरा घोपते
ऐसे नहीं हैं हम दुश्मन ,
युद्ध में भी निभाते नियम
लड़ते हैं जब तक दम में हो दम !!
शिखा कौशिक 'नूतन' |
13 टिप्पणियां:
बहुत सही बात कही है आपने
"भारतीय शहीदों को शत शत प्रणाम .भारत माता की जय !!".सार्थक अभिव्यक्ति मोहन -मो./संस्कार -सौदा / क्या एक कहे जा सकते हैं भागवत जी?
shat shat naman///par yah sarkar samjhe tab to
Kotishah Naman
उर्जा से परिपूर्ण देश-प्रेम की सुंदर कविता.
शहीदों को विनम्र श्रद्धांजलि ! I Salute Them !!!
शहीदों को श्रद्धांजलि।
भारत सरकार द्वारा इस बार कड़े कदम उठाने की आवश्यकता है।
सादर
जय भारत..जय तिरंगा !
ओज पूर्ण रचना
वन्दे मातरम्!
विनम्र श्रद्धांजलि.. नमन
बहुत सही कहा आपने ...
भारतीय शहीदों को शत शत नमन !
साभार !
atuttam kaarya
थक गई हूँ बहुत माँ' बस ,अब सोना चाहती हूँ ,
सुला ले गोद में अपनी ,वह बिछौना चाहती हूँ ।
कंधें पर रखकर सर तेरे, मैं आज रोना चाहती हूँ ,
पाप जन्मों व स्वकर्मों के ,मैं अब धोना चाहती हूँ ।।----वन्दे मातरम
एक टिप्पणी भेजें