फ़ॉलोअर

बुधवार, 9 जनवरी 2013

भारतीय शहीदों को शत शत प्रणाम .भारत माता की जय !!

 Indian_flag : The India flag is on the white backgroundIndian_flag : illustration of indian flag colorfist coming out of cracked ground
 भारतीय शहीदों  को शत शत प्रणाम .भारत माता की जय !!

 पाकिस्तान द्वारा हमारे दो भारतीय सैनिकों के साथ किया गया अमानवीय व्यवहार  यह साबित करता है कि पाकिस्तान न तो हमारा मित्र बनने लायक है और न ही एक अच्छा दुश्मन .पाकिस्तान शर्म करो .

दुनिया से कह दो ना आँखें दिखाए ,
ताकत हमारी ना यूँ आजमाए ,
भारत माँ के बेटे हैं हम
लड़ते हैं जब तक दम में हो दम

Indian_flag : India map text with flag illustration Stock Photo 
 देशभक्ति का सिर  पर जूनून
अपनी रगों में बहे गर्म खून
दुश्मन को जब तक चटा  दे न धूल  ,
आता नहीं है दिल को सुकून ,
है तिरंगा हमारा धरम
लड़ते हैं जब तक दम में हो दम !



वार सहते सीनों पर हम
साजिश हमें ना होती सहन ,
पीठ पर जो छुरा  घोपते
ऐसे नहीं हैं हम दुश्मन ,
युद्ध में भी निभाते नियम
लड़ते हैं जब तक दम में हो दम !!

Aggressive soldier shooting his enemies, focus on weapon   Stock Photo - 7967877
शिखा कौशिक 'नूतन'

13 टिप्‍पणियां:

Shalini kaushik ने कहा…

बहुत सही बात कही है आपने
"भारतीय शहीदों को शत शत प्रणाम .भारत माता की जय !!".सार्थक अभिव्यक्ति मोहन -मो./संस्कार -सौदा / क्या एक कहे जा सकते हैं भागवत जी?

Arun sathi ने कहा…

shat shat naman///par yah sarkar samjhe tab to

Unknown ने कहा…

Kotishah Naman

अरुण कुमार निगम (mitanigoth2.blogspot.com) ने कहा…

उर्जा से परिपूर्ण देश-प्रेम की सुंदर कविता.

Anita Lalit (अनिता ललित ) ने कहा…

शहीदों को विनम्र श्रद्धांजलि ! I Salute Them !!!

Yashwant R. B. Mathur ने कहा…

शहीदों को श्रद्धांजलि।
भारत सरकार द्वारा इस बार कड़े कदम उठाने की आवश्यकता है।


सादर

Anita ने कहा…

जय भारत..जय तिरंगा !

संगीता स्वरुप ( गीत ) ने कहा…

ओज पूर्ण रचना

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' ने कहा…

वन्दे मातरम्!

Chaitanyaa Sharma ने कहा…

विनम्र श्रद्धांजलि.. नमन

शिवनाथ कुमार ने कहा…

बहुत सही कहा आपने ...

भारतीय शहीदों को शत शत नमन !
साभार !

Shashi Prabha ने कहा…

atuttam kaarya

Shashi Prabha ने कहा…

थक गई हूँ बहुत माँ' बस ,अब सोना चाहती हूँ ,
सुला ले गोद में अपनी ,वह बिछौना चाहती हूँ ।
कंधें पर रखकर सर तेरे, मैं आज रोना चाहती हूँ ,
पाप जन्मों व स्वकर्मों के ,मैं अब धोना चाहती हूँ ।।----वन्दे मातरम