अमर प्रेम का आधार ''भाव''
तुम्हारे नयनों में
समस्त सृष्टि के लिए स्नेह ,
तुम्हारे अधरों पर
मंगलमयी पवित्र मुस्कान ,
तुम्हारे कर-पल्लवों के
स्पर्श में है ममत्व ,
हे कल्याणी !
तुम्हारी देह से नहीं आकर्षित ,
तुम्हारे भावों से हूँ प्रभावित ,
स्नेह ,ममता और आह्लादित करने वाले
तुम्हारे भावों ने रख दी है नींव मेरे ह्रदय में
''प्रेम'' की !
तुम्हारे उर में उमड़ती
जगत की पीड़ा हरने वाली भावना ,
असीम कष्टों को सहज व् मूक होकर झेलना ,
रूप-गुण संपन्न व्यक्तित्व से गंध हीन पुरुष जीवन
में सुगंध बिखेरना ,
हे ईशा !
तुम्हारी देह से नहीं आकर्षित ,
तुम्हारे भावों से हूँ प्रभावित ,
कष्टहारिणी ,सहनशील व् सुगन्धा नारी
तुम्हारे भावों ने रख दी है नींव मेरे ह्रदय में
''प्रेम'' की !
शुचि स्मिता नारी ने
बल संपन्न ,गुण -ग्राही
पुरुष का प्रणय निवेदन
तब किया स्वीकार ,
नारी-पुरुष संयोग से सृष्टि
का हुआ विस्तार ,
ये कहानी प्रेम की ,
ये ही इसका सार ,
''अमर प्रेम '' का ''भाव'' ही आधार !!
शिखा कौशिक ''नूतन ''
तुम्हारे नयनों में
समस्त सृष्टि के लिए स्नेह ,
तुम्हारे अधरों पर
मंगलमयी पवित्र मुस्कान ,
तुम्हारे कर-पल्लवों के
स्पर्श में है ममत्व ,
हे कल्याणी !
तुम्हारी देह से नहीं आकर्षित ,
तुम्हारे भावों से हूँ प्रभावित ,
स्नेह ,ममता और आह्लादित करने वाले
तुम्हारे भावों ने रख दी है नींव मेरे ह्रदय में
''प्रेम'' की !
तुम्हारे उर में उमड़ती
जगत की पीड़ा हरने वाली भावना ,
असीम कष्टों को सहज व् मूक होकर झेलना ,
रूप-गुण संपन्न व्यक्तित्व से गंध हीन पुरुष जीवन
में सुगंध बिखेरना ,
हे ईशा !
तुम्हारी देह से नहीं आकर्षित ,
तुम्हारे भावों से हूँ प्रभावित ,
कष्टहारिणी ,सहनशील व् सुगन्धा नारी
तुम्हारे भावों ने रख दी है नींव मेरे ह्रदय में
''प्रेम'' की !
शुचि स्मिता नारी ने
बल संपन्न ,गुण -ग्राही
पुरुष का प्रणय निवेदन
तब किया स्वीकार ,
नारी-पुरुष संयोग से सृष्टि
का हुआ विस्तार ,
ये कहानी प्रेम की ,
ये ही इसका सार ,
''अमर प्रेम '' का ''भाव'' ही आधार !!
शिखा कौशिक ''नूतन ''
4 टिप्पणियां:
बिलकुल सही बहुत सही बात कही है आपने .सार्थक भावनात्मक अभिव्यक्ति मरम्मत करनी है कसकर दरिन्दे हर शैतान की #
सुन्दर प्रस्तुति |
बधाई डा. शिखा ||
तुम्हारे नयनों में
समस्त सृष्टि के लिए स्नेह ,
तुम्हारे अधरों पर
मंगलमयी पवित्र मुस्कान ,
तुम्हारे कर-पल्लवों के
स्पर्श में है ममत्व ,
नारी हृदय की कोमल भावनाओं का सुंदर चित्रण..
बहुत ही सुंदर मार्मिक प्रस्तुती,धन्यबाद।
राजेन्द्र ब्लॉग
एक टिप्पणी भेजें