हे लक्ष्मीपति ! हे श्री नारायण !
आज कार्तिक-मास की शुक्ल पक्ष की एकादशी है;
चार मास व्यतीत हुए;
शयन-समय समाप्त हुआ;
हे सृष्टि के पालनहार !
जाग जाइये !जाग जाइये!!
**************** ******************
असुरों क़ा संहार करिए;
हम सबका उद्धार करिए;
मिटा दीजिये अज्ञान-तम;
जीव-जगत को बना दीजिये सुदरतम;
कल्याण कीजिये !!
हे करुणासागर !!
जाग जाइये ! जाग जाइये!
************** ****************
हम जानते है!
आपकी निद्रा ''योग-निद्रा'' थी;
जिसमे आप अंतस में
निहार रहे थे सम्पूर्ण ब्रह्माण्ड को ;
करते थे नियोजन तब भी;
प्रभु बलि के द्वार से
अर्थात पाताल-लोक से
लौट आइये !
हे देव !! जाग जाइये ! जाग जाइये !!
4 टिप्पणियां:
आपकी निद्रा ''योग-निद्रा'' थी;
जिसमे आप अंतस में
निहार रहे थे सम्पूर्ण ब्रह्माण्ड को ;
करते थे नियोजन तब भी;
सच...... इस ईश्वरीय सत्ता को प्रणाम
बेहद सुंदर लिखा
मिटा दीजिये अज्ञान-तम;
जीव-जगत को बना दीजिये सुदरतम;
कल्याण कीजिये !!
बहुत ही अच्छी भावनाएं!
बहुत ही सुन्दर रचना.
शिखा कौशिक जी
नमस्कार !
प्रभु !
बलि के द्वार से
अर्थात पाताल-लोक से
लौट आइये !
हे देव !! जाग जाइये ! जाग जाइये !!
अवश्य ही अब देवता जाग चुके हैं …
शुभकामनाओं सहित
- राजेन्द्र स्वर्णकार
एक टिप्पणी भेजें