फ़ॉलोअर

बुधवार, 9 जनवरी 2013

भारतीय शहीदों को शत शत प्रणाम .भारत माता की जय !!

 Indian_flag : The India flag is on the white backgroundIndian_flag : illustration of indian flag colorfist coming out of cracked ground
 भारतीय शहीदों  को शत शत प्रणाम .भारत माता की जय !!

 पाकिस्तान द्वारा हमारे दो भारतीय सैनिकों के साथ किया गया अमानवीय व्यवहार  यह साबित करता है कि पाकिस्तान न तो हमारा मित्र बनने लायक है और न ही एक अच्छा दुश्मन .पाकिस्तान शर्म करो .

दुनिया से कह दो ना आँखें दिखाए ,
ताकत हमारी ना यूँ आजमाए ,
भारत माँ के बेटे हैं हम
लड़ते हैं जब तक दम में हो दम

Indian_flag : India map text with flag illustration Stock Photo 
 देशभक्ति का सिर  पर जूनून
अपनी रगों में बहे गर्म खून
दुश्मन को जब तक चटा  दे न धूल  ,
आता नहीं है दिल को सुकून ,
है तिरंगा हमारा धरम
लड़ते हैं जब तक दम में हो दम !



वार सहते सीनों पर हम
साजिश हमें ना होती सहन ,
पीठ पर जो छुरा  घोपते
ऐसे नहीं हैं हम दुश्मन ,
युद्ध में भी निभाते नियम
लड़ते हैं जब तक दम में हो दम !!

Aggressive soldier shooting his enemies, focus on weapon   Stock Photo - 7967877
शिखा कौशिक 'नूतन'

सोमवार, 7 जनवरी 2013

बलात्कार तब तक नहीं रुक सकते



Delhi gang-rape
बलात्कार तब तक नहीं रुक सकते
जब तक नहीं रुकेगा
स्त्री को जिम्मेदार ठहराना  और 
पुरुष का अपने ही कुकृत्य पर
ठहाका लगा !

बलात्कार तब तक नहीं रुक सकते
जब तक नहीं रुकेगा
धर्म गुरु  द्वारा
जनता को भटकाना
और नेताओं का
राजनीति चमकाना .



बलात्कार तब तक नहीं रुक सकते
जब तक नहीं रुकेगा 

निकम्मे प्रशासन का 
बहाने बनना और 
इन्सान का वहशी बन जाना  


बलात्कार तब तक नहीं रुक सकते
जब तक नहीं रुकेगा
पुत्री  पर मर्यादा के
नाम पर प्रतिबन्ध लगाना
और पुत्रों का  संस्कारों से
परिचय न करवाना .
                              
शिखा कौशिक 'नूतन''

दोबारा प्रयास करुँगी

http://sr.photos3.fotosearch.com/bthumb/CSP/CSP990/k10079307.jpg
अब मैं कभी नहीं रोउंगी ;
अब मैं कभी निराश न होउंगी  ;
गम जितने देने हो दे दे;
अब मैं कभी उदास न होउंगी 
 *****
कभी थमेंगे नहीं ये हाथ;
पग बढ़ते जायेंगे आगे ;
बाधाओं की आग में जलकर ;
भले मैं बन जाऊं एक राख;
अब कभी दिल न टूटेगा
दिल में न कोई टीस ही होगी.
******
हर आशा को मन में रखकर;
प्रतिपल उसका ध्यान रखूंगी;
न घुटने दूंगी अभिलाषा;
संघर्षों से पूरी करुँगी;
और अगर पूरी न हुई तो
दोबारा प्रयास करुँगी.
************
अब मैं कभी नहीं रोउंगी ;
अब मैं कभी निराश न होउंगी  ;
गम जितने देने हो दे दे;
अब मैं कभी उदास न होउंगी

गुरुवार, 3 जनवरी 2013

''अमर प्रेम '' का ''भाव'' ही आधार !!

अमर प्रेम का आधार ''भाव''
 Love eternal wallpaper 1.9 Screenshot

तुम्हारे नयनों में
समस्त सृष्टि के लिए स्नेह ,
तुम्हारे अधरों पर
मंगलमयी पवित्र मुस्कान ,
तुम्हारे कर-पल्लवों  के
स्पर्श में है ममत्व ,
हे कल्याणी !
तुम्हारी देह से नहीं  आकर्षित ,
तुम्हारे भावों से हूँ  प्रभावित ,
स्नेह ,ममता और आह्लादित करने वाले
तुम्हारे भावों ने रख दी है नींव मेरे ह्रदय में
''प्रेम'' की !


तुम्हारे उर में उमड़ती
जगत की पीड़ा हरने वाली भावना ,
असीम कष्टों को सहज व् मूक होकर झेलना ,
रूप-गुण संपन्न व्यक्तित्व से गंध हीन पुरुष जीवन
में सुगंध बिखेरना ,
हे ईशा !
 तुम्हारी देह से नहीं  आकर्षित ,
तुम्हारे भावों से हूँ  प्रभावित ,
 कष्टहारिणी ,सहनशील व् सुगन्धा नारी
तुम्हारे भावों ने रख दी है नींव मेरे ह्रदय में
''प्रेम'' की !


शुचि स्मिता नारी ने
बल संपन्न ,गुण -ग्राही
पुरुष का प्रणय निवेदन
तब किया स्वीकार ,
नारी-पुरुष संयोग से सृष्टि
का हुआ विस्तार ,
ये कहानी प्रेम की ,
ये ही इसका सार ,
''अमर प्रेम '' का ''भाव''  ही आधार !!
      
                  शिखा कौशिक ''नूतन ''


मंगलवार, 1 जनवरी 2013

आइटम सॉग की मल्लिकाओं हाज़िर हो !!

 Malaika AroraKareena KapoorIndian model Poonam Pandey poses during a fashion event in Mumbai on June 25, 2011.
Katrina Kaif

स्त्री देह को उघाड़कर
पुरुष की हवस को हवा देने वाली
चुप क्यों हो ?
छिपी हो कहाँ ?
''दामिनी '' पर हुई दरिंदगी में
अपना गुनाह क़ुबूल करो !
पूनम पांडे  एंड  कम्पनी  हाज़िर हो !!


मुन्नी बदनाम हुई , हू ला ला ,
शीला की जवानी ,चिकनी-चमेली
बनकर थिरकती और नोट बटोरती
मलैका ,विद्या ,कैटरीना और करीना
क्यों  छिप  जाती हो
स्त्री देह को आइटम बनाकर
अपने अति सुरक्षित बंगलों में ?

हर आम स्त्री की अस्मत पर
होते हमलों में अपना गुनाह  क़ुबूल करो !
आइटम सॉग की मल्लिकाओं हाज़िर हो !!


 नारी होकर नारी के सम्मान को डसती
आम नारी की गरिमा के गले में
फंदे सी कसती ,
नारी देह को माल बनाकर
बेचती ,मनोरंजन के नाम पर अश्लीलता
परोसती ,
सड़क पर गुजरती ,बस में जाती
आम युवती पर कसी जाती फब्तियों में
अपना गुनाह क़ुबूल करो
राखी सावंत एंड कम्पनी हाज़िर हो !!
 
                        शिखा कौशिक 'नूतन'