नहीं हादसे झेले जिसने ,
आहें नहीं भरी हैं जिसने ,
अगर थाम ले कलम हाथ में ,
कलम क्या उसकी खाक लिखेगी !!
...............................................
पलकें न भीगीं हो जिसकी ,
आंसू का न स्वाद चखा हो ,
अगर लगे दर्द-ए-दिल गानें ,
दिल पर कैसे धाक जमेंगी !!
......................................................
नहीं निवाले को जो तरसा ,
नहीं लगी जिस पेट में आग ,
बासी रोटी खा लेने को ,
आंतें उसकी क्यों उबलेंगी !!
शिखा कौशिक 'नूतन '
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें