फ़ॉलोअर

सोमवार, 14 अप्रैल 2014

'दर्द से दिल मेरा फटने लगा '



मेरे ख्वाबों का कद बढ़ने लगा मुझको सजा दो ,
मुझे घर जेल सा लगने लगा मुझको सजा दो !
..................................................................
मिली तालीम मैंने भी पकड़ ली हाथ में कलम ,
मेरा हर दर्द बयां होने लगा मुझको सजा दो !
..........................................................................
लांघकर चौखटे रखा जो कदम मैंने हिम्मत से ,
खौफ दुनिया का है घटने लगा मुझको सजा दो !
..................................................................
उठा पर्दा जो आँखों से दिखा अपना वज़ूद तब ,
सोया अरमान हर जगने लगा मुझको सजा दो !
.............................................................................
मुझे अब चीखना पुरजोर  'नूतन' इस ज़माने में ,
दर्द से दिल मेरा फटने लगा मुझको सजा दो !

शिखा कौशिक 'नूतन'

रविवार, 13 अप्रैल 2014

मेरी बहन बहन ...तेरी बहन प्रेमिका !!!

मेरी बहन बहन ...तेरी बहन प्रेमिका !!!
[google se sabhar ]

लड़का लड़की ने मिलकर सोचा 
''प्रेम ही सब कुछ  है  ''
हम दोनों  एक  दूजे  के  
बिना   मर   जायेंगे  !
माता  -पिता बहन-भाई 
ये सब क्या खाक साथ निभायेंगें ?
वैसे भी हम अपनी भलाई जानते हैं 
इसीलिए मर्यादा ;नैतिकता;
पारिवारिक नियंत्रण को हम नहीं मानते हैं .
दोनों योजना बनाकर फरार हो गए ;
घरवालों ने मिन्नतें की 
तो लौट आने को तैयार हो गए ,
जिस  दिन दोनों का विवाह हुआ 
एक और हादसा हो गया ;
लड़की का भाई लड़के की बहन 
को लेकर रफूचक्कर हो गया .
जो लड़का खुद किसी और की 
बहन को लेकर भागा था 
आज  उसके सिर शैतान सवार हो गया ;
बोला बदचलन बहन को 
सबक सिखाऊंगा ;
मर्यादा लांघी है परिवार की 
इसका मज़ा चखाऊंगा ,
ढूँढकर  दोनों को ज्यों ही 
रिवाल्वर साले पर तानी 
साले ने भी जेब से पिस्टल निकाली 
बोला -ये बदला है मेरे परिवार की
इज्ज़त  से खेलने का ;
मैंने  भी तुम्हारी इज्ज़त 
मिटटी   में मिला डाली !!!!!

                                           shikha kaushik 
                                            [vikhyat ]

मंगलवार, 5 मार्च 2013

'राजा 'को फाँसी अब चढ़ना होगा !!

Noose : White rope tied in a hangman's noose knot. Stock Photo
राजा भइया
 

छोड़ प्राण का मोह हमें अब लड़ना होगा !
बाहुबल से आर-पार अब लड़ना होगा !!

कब तक बेटे -पिता -भाई हम ऐसे खोयें ?
हर अपराधी को फाँसी अब चढ़ना होगा !!

'राजा ' है हत्यारा जनता क़त्ल हो रही !
सिंहासन के टुकड़े करने को बढ़ना होगा !!

जनता के सेवक ही सिर पर चढ़ कर बैठे !
इन्हें उतरकर जन-चरणों में पड़ना होगा !!

बाहुबल की काट दो बाहु फिर बल कैसा ?
'नूतन'इनको जेलों में अब सड़ना होगा !!

             शिखा कौशिक 'नूतन'

रविवार, 24 फ़रवरी 2013

पुरस्कृत होंगे आतंकवादी

 Blood : Red drop ink splatter, blood splash vector. Gloss brush paint spot, grunge blot, art blob, oil, abstract droplet. Splat, liquid illustration. Space for text. Stock Photo
पुरस्कृत होंगे आतंकवादी
जिन्होंने है बम विस्फोट किया ,
दिए जायेंगें लोथड़े मांस  के 
जो  उन्होंने  बनाये   हैं इंसानी  जिस्मों के
और  साथ  में उन जिस्मों में के दिलों में
पलते सपनों के टूटे टुकड़े भी !



पुरस्कृत होंगे आतंकवादी
जिन्होंने है बम विस्फोट किया ,

दिये  जायेंगे ईनाम में माँ के आंसू
जिन्होंने खोया है बच्चो  को ,
तड़पते बच्चो की चीत्कारें
जिन्होंने खोया है माँ अथवा पिता को
और विस्फोट में शरीरों  से अलग हुए
अंग ,मासूमों की आहें !


पुरस्कृत होंगे आतंकवादी
जिन्होंने है बम विस्फोट किया ,

 दिए जायेंगे बद्दुआ   के   विपुल भंडार ,
और सड़कों पर बिखरा मासूमों का खून ,
क्योंकि तुम बन चुके हो हैवान
मासूमों की हत्या का ये ही तो मिल सकता है ईनाम
      शिखा कौशिक 'नूतन '

रविवार, 17 फ़रवरी 2013

घाटी अपने खून में देश की भक्ति का रस घोल !

      Kashmir Mountain Photos
मैं भारत हूँ सुन ले घाटी दिल की सारी गांठे खोल 
दहशतगर्दी मिटे मुल्क से संग-संग मेरे तू भी बोल .

दहशतगर्दी जो फैलाये करना उसका काम तमाम ,
नरम नहीं अब सख्त दिलों से लेना होगा हमको काम ,

मेरा बेटा-तेरा भाई सबको एक तराजू तोल !
दहशतगर्दी मिटे ..........................................



मासूमों के हत्यारों को फांसी देनी होगी रोज़ ,
अमन मिटाने वालों की नहीं मनेगी खूनी मौज ,
घाटी अपने खून में तू भी देश की भक्ति का रस घोल !

दहशतगर्दी मिटे ..........................................

अगली पीढ़ी नहीं गोद में गद्दारों के खेलेगी ,
दहशत के अंधड़ को वो भला क्यों झेलेगी ,
उनको हम आतंक मिटाकर अमन का दें तोहफा अनमोल !

दहशतगर्दी मिटे ..........................................

             शिखा कौशिक 'नूतन'