

उस अम्बे की जगदम्बे की करते हैं आराधना ;
जिसके चरणों में सिर धरकर पूरी हो शुभकामना .
मधु कैटभ संहारक शक्ति;शुम्भ -निशुभ की हन्ता है ,
उस नारायणी सर्वकारिणी की महिमा अनंता है ;
जो दुर्गुण हरकर भर देती भक्तों में सद्भावना
जीवन में ह्रदय के उदगार विभिन्न रूप में प्रकट होते हैं.कभी कहानी कभी कविता से भरा ये ब्लॉग.....