श्री गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनायें !
कैप्शन जोड़ें |
हे अष्टविनायक तेरी जय जयकार !
हे गणनायक ! तेरी जय जयकार !
हे गौरी सुत ! हे शिव नंदन !
तेरी महिमा अपरम्पार
हे अष्टविनायक तेरी जय जयकार !
प्रथम विनायक वक्रतुंड है सिंह सवारी करता ;
मत्सर असुर का वध कर दानव भगवन पीड़ा सबकी हरता ,
हे गणेश तेरी जय जयकार !
हे शुभेश तेरी जय जयकार !
द्वितीय विनायक एकदंत मूषक की करें सवारी ;
मदासुर का वध कर हारते विपदा सबकी भारी ,
हे गजमुख तेरी जय जयकार
हे सुमुख तेरी जय जयकार .
नाम महोदर तृतीय विनायक मूषक इनका वाहन ;
मोहसुर का नाश ये करते इनकी महिमा पावन ,
हे विकट तेरी जय जयकार !
हे कपिल तेरी जय जयकार !
चौथे रूप में प्रभु विनायक धरते नाम गजानन ;
लोभासुर संहारक हैं ये मूषक इनका वाहन ,
हे गजकर्णक तेरी जय जयकार !
हे धूम्रकेतु तेरी जय जयकार !
प्रभु विनायक पंचम रूप लम्बोदर का धरते ;
करें सवारी मूषक की क्रोधासुर दंभ हैं हरते ,
हे गणपति तेरी जय जयकार !
हे गजानन तेरी जय जयकार ! विकट नाम के षष्ट विनायक सौर ब्रह्म के धारक ;
श्री गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनायें !
है मयूर वाहन इनका ये कामासुर संहारक ,
हे गणाध्यक्ष तेरी जय जयकार !
हे अग्रपूज्य तेरी जय जयकार !
विघ्नराज अवतार प्रभु का सप्तम आप विनायक ;
वाहन शेषनाग है इनका ममतासुर संहारक ,
हे विघ्नहर्ता तेरी जय जयकार !
हे विघ्ननाशक तेरी जय जयकार !
धूम्रवर्ण हैं अष्टविनायक शिव ब्रह्म रूप प्रभु का ;
अभिमानासुर संहारक मूषक वाहन है इनका ,
हे महोदर तेरी जय जयकार !
हे लम्बोदर तेरी जय जयकार !
श्री गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनायें !
शिखा कौशिक
2 टिप्पणियां:
सुन्दर!!!!
आपको भी अनन्त शुभकामनाएं....
अनु
आपको भी गणेश चतुर्थी की हार्गिक बधाई ... शुभकामनाएं ...
एक टिप्पणी भेजें